मोती ज्वैलर से पाएं स्टाइल
By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Feb, 2016
कल्चर्ड मोती और नैचुरल मोती इन दोनों की पहचान काफी मुश्किल है। देखने में एक जैसे लगते हैं। कल्चर्ड मोती के बारे में कहा जाता है कि यह दो तरह से बनाया जाता है, साफ पानी और और खारे पानी में। लेकिन फैशन मेे फ्रेश वॉटर पर्ल की मांग ज्यादा है। चाइना, थाईलैंड, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया और बिवा लेक जापान के पल्र्स काफी मशहूर हैं। हैदराबादी पल्र्स ने भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है।