गयाब हुई काया पाएं कॉस्मेटिक सर्जरी से
By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Aug, 2013
प्रेंग्नेंसी के दौरान अत्यधिक वजन घटने से, हिप्स की मांसपेशियों में कमजोर पड जाती है और उस जगह की त्वचा की ढीली पड होती है। टमी टक एक ऎसी कास्मेटिक शल्यचिकित्सा प्रक्रिया है जिससे हिप्स की मांसपेशियों को और सुदृढ बनाया जा सकता है। इस शल्य चिकित्सा में मध्य और निचले एब्डोमेन से लटकी स्किन और वसा निकाल दी जाती है जिससे एब्डोमिनल वाल की मांसपेशियों और फेशिया में कसावट लाने में मदद मिलतीहै। इस प्रकार की शल्यक्रिया उन मरीजों के द्वारा मांस की जाती है जिनकी गर्भावस्था के बाद या फिर उन लोगों में जिन्होंने अत्यधिक वजन खोया हो और उनकी स्किन इसके बाद अत्यंत लचीली हो गयी हो।