गयाब हुई काया पाएं कॉस्मेटिक सर्जरी से
By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Aug, 2013
सर्जरी के बाद की देखभाल कई बार एब्डोमिनोप्लास्टी को लिपोसक्शन के साथ भी प्रयोग किया जाता है जिससेबेहतरी परिणाम प्राप्त होते हैं। कुछ मामलों में, जहां पर स्किन का ढीलापन और मांसपेशियों की कमजोरी नाभी के चारों ओर के क्षेत्र तक ही सीमित रहती है, वहां पर एक सुधार की हुयी एब्डोमिनोप्लास्टी की सलाह दी जाती है। इस प्रक्रिया में एक छोटा घाव पीछे रह जाता है और नाभी के चारों ओर भी खुरदरापन नहीं रहता। एंडोस्कोनिक एब्डोमिनोप्लास्टी एक दूसरी तकनीक है जिससे घावों कोसीमित किया जा सकताहै और ह यह उन मरीजोंमें काफी काम आती हैहै जिनमें एक सीमित मात्रा में अतिरिक्त स्किन और मांसपेशियां विद्यमान हो।
मरोजों को यह सलाह दी जाती है इस रिकवरी पीरियड की अवधि में हर तरह के निकोटीन से एक महीने या उससे भी लम्बे समय तक दूर रहें।
इस पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम 4-5 सप्ताहा का टाइम लगता है और घांवों को पूरी तरह से गायब धीरे-धीरे हो जाते हैं।