वक्ष का मनचाहा आकार पाएं
By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Oct, 2013
बे्स्ट एंलार्जमेंट प्रोसिस
इस सर्जरी का सबसे बढिया पक्ष यह है कि इसमें कोई पेरशानी नहीं होती और हॉस्पीटल में बस एक रात रहना पडता है। सिलिकॉन आरोपण में पहले से तैयार गाढा, चिपचिपा तरल सिलिकॉन जेल का प्रयोग होती है जो मानव शरीर की चर्बी से काफी मिलता-जुलता है। इसे स्तन की मांसपेशियों में ऊतकों के पीछे इस प्रकार आरोपित किया जाता है ताकि स्तन के सामान्य ऊतकों से इनका सीधा संपर्क नहीं हो। इस सर्जरी में प्रक्रिया और व्यक्तिगत स्थिति के अनुसार एक से लेकर कई घंटों का समय लग सकता है। इसमें केवल स्तन को सुन्न किया जाता है और सर्जरी के दौरान मरीज जगा रहता है। इसमें दर्द बिल्कुल नहीं होता है और कोई दाग भी नहीं होता है क्योंकि यह स्तन के ऊतकों से ढक जाता है। इसलिए, माताएं भी अपने शिशुओं को बिना परेशानी के स्तनपान करा सकती हैं।