कफ, खांसी से तुरंत छुटकारा दिलाए अदरक
By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Oct, 2016
अदरक कैसे होती है मददगारइसमें एंटीऑक्सीडेंट होता है जो गले और सांस
लेने वाली नली में जमे टॉक्सिन को साफ करता है और कफ को बाहर निकालता है।
अगर अदरक में नमक मिला दिया जाए तो इसकी ताकत दोगुनी बढ़ जाती है क्योंकि
नमक गले में फसे म्यूकस को निकालने में तेजी से मदद भी करता है और
बैक्टीरियल ग्रोथ को भी रोकता है।