1 of 1 parts

जियोनी ने भारत में लॉन्च किया एफ9 प्लस

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Sep, 2019

जियोनी ने भारत में लॉन्च किया एफ9 प्लस
नई दिल्ली। लाइफस्टाईल और स्मार्टफोन ब्रांड जियोनी इंडिया ने बुधवार को 7,690 कीमत वाले अपने नए स्मार्टफोन जियोनी एफ9 प्लस को भारत में लॉन्च किया। मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप जैन के एक बयान के अनुसार, "ब्रांडों को उपभोक्ता के बदलते स्वाद और वरीयताओं के साथ विकसित करने की आवश्यकता है और प्रौद्योगिकी में बदलते रुझानों के साथ भी तालमेल बनाए रखना चाहिए। जियोनी के जरिए हम हमेशा ऐसे उत्पादों के साथ आने का प्रयास करेंगे जो ग्राहकों के स्वाद के अनुसार हों।"
स्पेसिफिकेशन्स के लिहाज से फोन में 6.26 का एचडी फुल व्यू डिय्रूडॉप डिस्प्ले दिया गया है।

डिवाईस में 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा दिया गया है।

वहीं यह स्मार्टफोन ओक्टा-कोर 1.65 गीगाहट्र्ज प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा और इसमें 4050 एमएएच पावर की बैटरी दी गई है।

जियोनी एफ9 कंपनी के वितरण नेटवर्क के जरिए करीब 42,000 रिटेल आउटलेट्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

(आईएएनएस)

#ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स


Gionee , F9 Plus ,Rs 7,690, India, Gionee F9 Plus

Mixed Bag

Ifairer