2 of 2 parts

लडक़ी की अपने ब्वॉयफ्रेंड को लेकर होती हैं ये ख्वाहिश...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Sep, 2019

लडक़ी की अपने ब्वॉयफ्रेंड को लेकर होती हैं ये ख्वाहिश...
लडक़ी की अपने ब्वॉयफ्रेंड को लेकर होती हैं ये ख्वाहिश...
2. एक बात जो हर गर्लफ्रेंड में कॉमन होती है या ये कह लें कि लड़कियों को अक्सर ब्वॉयफ्रेंड से इसी बात की शिकायत होती है कि तुम वक्त नहीं देते, ज्यादा बातें नहीं करते। कई दोस्त होने के बावजूद गर्लफ्रेंड चाहती है कि उसका ब्वॉयफ्रेंड उससे घंटों बातें करे।
3. लडक़ी खुद से कहे न कहे लेकिन हर लडक़ी यह चाहती है कि उसका ब्वॉयफ्रेंड उसे किस करे।

4. लड़कियां अपने ब्वॉयफ्रेंड से सॉफ्ट ट्वॉयज गिफ्ट में चाहती हैं जिनको वह हग कर सकें और रात में उसे गले लगाकर सोएं। अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ अपनी फेवरेट फिल्म देखना लगभग हर गर्लफ्रेंड की ख्वाहिश होती है।

5. हर गर्लफ्रेंड को अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी और बच्चों के बारे में बात करना बहुत पसंद होता है। लेकिन इसमें भी कोई शक नहीं कि इस बात पर आते हैं ब्वॉयफ्रेंड टॉपिक बदल ही देते हैं।

#उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...


लडक़ी की अपने ब्वॉयफ्रेंड को लेकर होती हैं ये ख्वाहिश...Previous
Girlfriend and Boyfriend, These Things That Girlfriend Wants From Her Boyfriend, Couple, Lifestyle, Relationship, Romantic life

Mixed Bag

Ifairer