1 of 1 parts

अपने साथी को दें रोज एक प्यार की झप्पी, मुस्कुराती रहेगी जिन्दगी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 May, 2022

अपने साथी को दें रोज एक प्यार की झप्पी, मुस्कुराती रहेगी जिन्दगी
राजकुमार हिरानी की फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस में दिखायी गई प्यार की झप्पी को लोगों ने अपनी जिन्दगी में भी बखूबी उतार लिया। आज अक्सर हम देखते हैं कि जब कभी दोस्तों, परिजनों या बच्चों में किसी बात पर वाद-विवाद या लड़ाई-झगड़ा होता है तो कोई न कोई 3रा व्यक्ति उन्हें समझाता है और फिर उनसे कहता है कि चलो आपस में एक दूसरे को प्यार की झप्पी दो। यह प्यार भरी जप्पी हर तनाव को दूर करती है। यह हमारे अकेलेपन और अवसाद, रोग की चिन्ताओं से दूरी बना देती है। प्यार का इजहार किसी भी तरह किया जा सकता है लेकिन अपने साथी को अहसास दिलाने के लिए सिर्फ और सिर्फ हग यानि गले लगाना ही बहुत जरूरी हो जाता है। उसे यह अहसास कराया जाता है की वो उसके दिल के कितने करीब है। प्यार की जप्पी किसी जादू से कम नहीं होती है, क्यों की यह उन्हें आपके करीब ले आता है।

आज हम अपने पाठकों के साथ कुछ ऐसे ही विचार साझा करने जा रहे हैं कि किस तरह हग करके आप अपने पार्टनर को कितना करीब पाते हो .........

1. जब आप अपने साथी को हग करते हो तो आप उसे अपने समर्पण के भाव को बताते हैं।

2. गले लगाने से आप अपने साथी को यह अहसास कराते हो की वह अकेला नहीं है आप उसके साथ हर कदम पर खड़े हैं।

3. एक झप्पी औक्सीटोकसीन के लेवल को बढ़ा देती है जो आपके अकेलेपन, अलगाव और गुस्से को दूर करने में मदद करता है।

4. यही नहीं बल्कि बहुत देर तक गले लगा कर रखना भी सिरोटोनिन को बढ़ता है जो मूंड को अच्छा रखकर ख़ुशी का अहसास कराता है।

5. गले लगने से आपके और आपके पार्टनर की बेचैनी को भी संतुलित बनाये रखता है। जो आप और आपके पार्टनर को किसी भी स्थिति में एक दूसरे के प्रति नकारात्मकता को नहीं आने देता है।

#क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार


Give a hug of love to your partner everyday, life will keep smiling, hug, happy life

Mixed Bag

News

आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार
आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार

Ifairer