सोने जैसा निखार के लिए अपनाएं
By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Jun, 2014
रेडिएंट लुक की प्रोसिस
सबसे पहले स्किन की प्रकृति के अनुरूप चेहरे की क्लीजिंग व टोनिंग की जाती है। इसके बाद 10-15 मिनट चेहरे पर लगी फ्रूट व गोल्ड पील को वेट टिश्यू से उतारा जाता है। पीलिंग झाइयों व दाग-धब्बे समाप्त करती है, यह त्वचा को ग्लोइंग बनाते हुए त्वचा का रंग निखारने में सहायक है। अल्ट्रा सॉनिक मशीन की सहायता से गोल्ड सीरम त्वचा की भीतरी सतहों में समाहित 8-10 मिनट तक किया जाता है। गोल्ड फॉयल से चेहरे की 10-15 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज की जाती है। ताकि सोने के प्रत्येक कण त्वचा की भीतरी सतहों में समाहित हो जाए।