1 of 1 parts

विदेश के इन मंदिरों में होती है देवी मां की पूजा, नवरात्रि के त्यौहार में जरूर करें दर्शन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Oct, 2024

विदेश के इन मंदिरों में होती है देवी मां की पूजा, नवरात्रि के त्यौहार में जरूर करें दर्शन
भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी नवरात्रि का त्योहार बेहद ही धूमधाम से मनाया जाता है। यहां पर कुछ प्रसिद्ध मंदिर है जहां पर लोगों की भारी भीड़ लगती है।
नवरात्रि का त्यौहार भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान हजारों लाखों श्रद्धालु इन मंदिरों में मां के दर्शन करने पहुंचते हैं। देश के कई हिस्सों में शक्तिपीठ मंदिर है जहां लोगों की भारी भीड़ लगती है। नवरात्रि के समय में यहां का नजारा देखने लायक होता है। आप अपनी फैमिली के साथ विदेश के फेमस माता के मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं।

इंद्राक्षी शक्तिपीठ

श्रीलंका में देवी मां का प्रसिद्ध इंद्राक्षी शक्तिपीठ मंदिर मौजूद है यहां पर हजारों लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। नवरात्रि के मौके पर यहां कार्यक्रम के साथ-साथ मंदिर की चका चौंध देखने लायक होती है। इस मंदिर को लेकर यह भी मानता है कि यहां पर माता सती का पायल गिरा था। वहीं, पौराणिक मान्यता के अनुसार देवराज इंद्र और भगवान श्री राम ने इस मंदिर में देवी की पूजा की थी।

हिंगुला शक्तिपीठ

भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में माता रानी का फेमस शक्तिपीठ मंदिर है। इस मंदिर में लोगों की भारी भीड़ लगती है यह पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मौजूद है। इस मंदिर को हिंगुला शक्तिपीठ के नाम से जाना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार यहां पर माता सती का सिर गिरा था। इस मंदिर को नानी के मंदिर या नानी के हज के नाम से भी जाना जाता है।

मनसा शक्तिपीठ

भारत के करीब तिब्बत में मौजूद मनसा शक्तिपीठ मंदिर एक प्रसिद्ध मंदिर है। नवरात्रि के समय में यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगती है यह मंदिर चमत्कारी शक्तियों के लिए जानी जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, यहां पर माता सती की दाईं हथेली गिरी थी।

नेपाल

नेपाल में तीन शक्तिपीठ मंदिर मौजूद है जिनमें से एक आद्या शक्तिपीठ, गुहेश्वरी शक्तिपीठ और तीसरा दंतकाली शक्तिपीठ है। मान्यता के अनुसार कहा जाता है कि यहां पर माता सती से घुटने गिरे थे। यह शक्तिपीठ मंदिर नेपाल के बिजयापुर गांव में मौजूद है।

बंगाल

भारत के पड़ोसी देश बंगाल में हिंदुओं के कई प्रसिद्ध मंदिर हैं। उग्रतारा शक्तिपीठ, अपर्णा शक्तिपीठ और तीसरा श्रीशैल शक्तिपीठ है। मान्यता के अनुसार यहां पर माता सती की नाक गिरी थी। अपना शक्तिपीठ बांग्लादेश के भवानीपुर गांव में मौजूद है। इस मंदिर को लेकर कहा जाता है यहां माता सती के बाएं पैर की पायल गिरी थी। नवरात्रि के समय में इन मंदिरों की रौनक देखने लायक होती है।

#जानिये, दही जमाने की आसान विधि


Maa ,Navratri,festival

Mixed Bag

News

आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार
आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार

Ifairer