1 of 1 parts

8वीं पास उम्मीदवारों के लिए यहां निकली भर्ती....

By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Apr, 2018

8वीं पास उम्मीदवारों के लिए यहां निकली भर्ती....
आविन दुग्ध तमिलनाडु सहकारी दुग्ध उत्पादक फेडरेशन लिमिटेड ने तकनीशियन, ड्राइवर एवं फैक्ट्री असिस्टेंट पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्‍छुक उम्मीदवार जो सहकारी लिमिटेड में नौकरी करना चाहते है, तो ये उनके लिए सुनहरा मौका है।   
विभाग का नाम - आविन दुग्ध तमिलनाडु सहकारी दुग्ध उत्पादक फेडरेशन लिमिटेड 

पद का नाम - कनीशियन, ड्राइवर एवं फैक्ट्री असिस्टेंट पद 
 
पदों की संख्या - 06 पद


योग्यता - 8 वीं + वैलिड लाइट / हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस + 3 साल का ड्राइविंग एक्सपीरियंस / 10 वीं + आईटीआई / 12 वीं / इंजीनियरिंग डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स / मैकेनिकल) + तमिल भाषा का ज्ञान अथवा इसके समकक्ष डिग्री हो।


आवेदन की अंतिम तिथि - 20 अप्रेल 2018 तक


स्थान - तमिलनाडु


आयु सीमा - उम्मीदवार की आयु 18-30 (For Unreserved Category) / 32 (MBC/DNC/BC) / 35 (SC/SCA/ST) वर्ष के बीच होनी चाहिए।


चयन प्रक्रिया – उम्मदवारों का चयन रिटेन टेस्ट और ओरल टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार होगा।  

#बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके


golden opportunity ,get job,8th pass

Mixed Bag

Ifairer