1 of 1 parts

10वीं पास उम्मीदवारों के लिए रेलवे में निकली भर्ती

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Jan, 2018

10वीं पास उम्मीदवारों के लिए रेलवे में निकली भर्ती
पश्चिम मध्य रेलवे ने स्काउट्स एंड गाइड्स कोटा पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो रेलवे में नौकरी करना चाहते है, तो ये उनके लिए सुनहरा मौका है। योग्‍य उम्‍मीदवार भर्ती के लिए जल्‍द आवेंदन करें। उम्‍मीदवार अपना आवेदन 07 फरवरी 2018 तक कर सकते है। भर्ती में उम्‍मीदवारों की आयु सीमा, योग्‍यता व अन्‍य जानकारी के लिए नीचे प्रारुप में देख सकते है।   भर्ती विवरण विभाग का नाम - पश्चिम मध्य रेलवे
पद का नाम - स्काउट्स एंड गाइड्स कोटा
पदों की संख्‍या - 08 पद
योग्यता - 10वीं/12वीं/आईटीआई/स्नातक डिग्री/मास्टर डिग्री/प्रेजिडेंट स्काउट/गाइड/रोवर/रेंजर/हिमालयन वुड बैज होल्डर रहा हो/किसी स्काउट्स ऑर्गनाइजेशन का 5 साल से एक्टिव मेंबर रहा हो/नेशनल लेवल हो ।
आवेदन की अंतिम तिथि - 07-02-2018
चयन प्रक्रिया - उम्‍मीदवार का चयन रिटेन टेस्ट और स्काउटिंग स्किल असेसमेंट में प्रदर्शन के अनुसार होगा।
वेतनमान - चयन उम्‍मीदवारों काे
पोस्ट 1- 5,200-20,200/- रुपये एवं 1,900/- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 2- 5,200-20,200/- रुपये एवं 1,800/- रूपए ग्रेड पे   आवेदन कैसे करें - उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन नीचे दी गई ऑफीशियल वेबसाइट के माध्‍यम से कर सकते है।
आधिकारिक वेबसाइट-http://43.248.75.183:8080/sg2017/Template/SG_2017_18.pdf

#बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके


Career option,Career,Golden opportunity,railway

Mixed Bag

Ifairer