1 of 1 parts

गूगल पिक्सल 4, पिक्सल 4एक्सएल ऑनलाइन लीक

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Jun, 2019

गूगल पिक्सल 4, पिक्सल 4एक्सएल ऑनलाइन लीक
सैन फ्रांसिस्को। सर्च इंजन दिग्गज गूगल को उम्मीद है कि वह अपने पिक्सल सीरीज को दो नई पेशकशों -पिक्सल 4 और 4एक्सएल- के साथ अक्टूबर में अपडेट करेगी, लेकिन इसकी विस्तृत जानकारी पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई है।
अफवाहों के मुताबिक, पिक्सल 4 डिवाइस पिछले हिस्से में एक स्कैवर कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा, जिसमें ड्युअल रियर कैमरा सेटअप होगा।

अब तक इस तरह के सेटअप वाला कोई दूसरा स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध नहीं है। फिलहाल बाजार में उपलब्ध सभी पिक्सल मॉडल्स में सिंगल कैमरा सेंसर लगे हैं।

अटकलों में यह भी बताया गया है कि इसमें या तो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा या सामने की तरफ 3डी फेस अनलॉक मॉड्युल होगा या दोनों ही होगा।

फोन के निचले हिस्से में दो एक्सटर्नल स्पीकर्स होंगे, जिनके बीच में यूएसबी-सी पोर्ट लगा होगा।

इसके अतिरिक्त, यह भी प्रतीत होता है कि पिक्सल डिवाइसेज में पिछले पिक्सल मॉडल्स की तरह कोई फ्रंट-फायरिंग स्पीकर्स नहीं होगा।

इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट होगा और यह आगामी एंड्रायड क्यू ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर आधारित होगा।
(आईएएनएस)

#अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...


Google Pixel 4, Google Pixel 4XL, leaked online

Mixed Bag

News

आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार
आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार

Ifairer