1 of 1 parts

लाजवाब Spicy फिश Fry

By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Apr, 2014

लाजवाब Spicy फिश Fry
खुशबू इतनी लाजवाब कि स्पाइसी फिश फ्राई देखते ही मुंह में पानी आ जाए, तो हम आपके लिए लाए हैं।

सामग्री-
2-3 पॉमफ्रेट
1 बडा चममच पोदीने-धनिया व हरी मिर्च का पेस्ट
2 चुटकी अजवाइन
1/4 -1/4 छोटा चम्मच गरम मसाला
1/2 चम्मच हल्दी
नमक
1 छोटा चम्मच सिरका और सरसों तेल।

बनाने की विधि
- 1 बडा चम्मच तेल और सभी सामग्री पॉमफ्रेट मछली में लगाकर 20 मिनट तक मेरीनेट करें। नॉनसिटक पैन में तेल गरम करें। पॉमफ्रेट डालें और मध्यम आंच पर फ्राई करें।
Great Spicy Fish Fry

Mixed Bag

Ifairer