1 of 1 parts

स्पिलिट मिल्क उत्तपम का लाजवाब स्वाद

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Nov, 2013

स्पिलिट मिल्क उत्तपम का लाजवाब स्वाद
हर रेसिपी का अपना एक अलग ही स्वाद होता है, तो पेश कुछ ऎसे ही अलग तरह की रेसिपी ताकि आप इसके स्वाद को ना भूल पायें।

सामग्री
मिल्क 1 कप
सूजी 5 चम्मच
नारयिल 2 चम्मच
अदरक 2 चम्मच
प्याज 2 चम्मच
नमक स्वादानुसार
शुगर फ्री 1 चम्मच
धनिया 1 चम्मच
शेजवान सॉस 1 चम्मच।

बनाने की विधि- एक बाउल में स्पिलिट मिल्क, सूजी, नारियल, अदरक, प्याज, लहसुन, नमक, शुगर फ्री, धनिया और दूध डालकर अच्छे से मिलाएं। मिक्सचर तैयार होने के बाद पैन में ऑलिव ऑयल डालें। थोडा सा मिक्सचर पैन पर डालकर फैलाएं और 10 मिनट पकाएं। शेजवान सॉस फैलाएं और गर्मागम सर्व करें।
Split Milk Uttapam

Mixed Bag

Ifairer