1 of 3 parts

जावेद हबीब से जानें होली में कैसे रखें अपने बालों का खयाल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Mar, 2017

जावेद हबीब से जानें होली में कैसे रखें अपने बालों का खयाल
जावेद हबीब से जानें होली में कैसे रखें अपने बालों का खयाल
होली का त्योहार बिल्कुल करीब है। इस बसंती त्योहार में लोग अपने कपड़ों, बालों, त्वचा तथा रंगरूप की परवाह किए बिना रंगों से सराबोर रहना पसंद करते हैं। लेकिन इन सबसे बालों को नुकसान हो सकता है, जिससे सावधान रहने की जरूरत है। प्रसिद्ध हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने इसके लिए कुछ सुझाव दिए हैं। उनका कहना है कि होली खेलने से 15 मिनट पहले आप अपने बालों पर पर्याप्त तेल से मालिश कर लें। इसके लिए नारियल, जैतून, सरसों या किसी भी अन्य तेल का चयन कर सकते हैं। यह ध्यान रखें कि तेल गर्म न हो। इससे बालों को नुकसान हो सकता है।
उन्होंने कहा कि होली खेलने के दौरान बालों को खुला नहीं छोड़ना चाहिए। खुले बाल ज्यादा रंग सोखते हैं, जिससे खोपड़ी पर रंगों का ज्यादा जमाव होता है। होली खेलने के दौरान बालों को टोपी या स्कार्फ से पूरी तरह ढक लेना चाहिए।


-> सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!


जावेद हबीब से जानें होली में कैसे रखें अपने बालों का खयाल Next
Guard yourself before stepping out for Holi, Make-Up tips, Beauty Care, Beauty Tips

Mixed Bag

Ifairer