1 of 1 parts

गुलाब जामुन विद वेनीला आइस्क्रीम

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Feb, 2014

गुलाब जामुन विद वेनीला आइस्क्रीम
त्यौहारों और पार्टी के अवसर पर मुंह मीठा कराना ये हमारी परंपरा भी है। तो क्यों ना थोडी-सी मिठास हमारे रिश्तों में भी घुल जाए।

सामग्री गुलाब जामुन के लिए

250 ग्राम मावा
5-6 टेबलस्पून मैदा
1/4 टीस्पून इलायची पाउडर
घी तलने के लिए।
एक स्कूप वेनीला आइस्क्रीम। इसकी विधि पैराडाइज आइस्क्रीम में दी गई हैै।

चाशनी के लिए
-
300 ग्राम शक्कर
थोडा-सा केसर
200 मिली पानी।

बनाने के विधि गुलाब जामुन के लिए- मावा, मैदा और इलायची पाउडर करके गूंध लें और छोटे-छोटे गोले बनाकर 10-15 मिनट तक फ्रिज में रख दें। फिर फ्रिज से निकालकर गोलों को सुनहरा होने तक धीमी आंच पर डीप फ्राई करें। इन गुलाब जामुन को छानकर चाशनी में डाल दें।

चाशनी के लिए- एक बडे पैन में शक्कर और पानी को मिलाकर एक तार की चाशनी बनाएं। केसर मिलाकर चाशनी को अलग रख दें। एक सर्विग प्लेट में 2 गुलाब जामुन कट कर उसके ऊपर एक स्कूप वेनीला आइस्क्रीम रखें। आइस्क्रीम वेफर्स और ड्रायफ्रूट्स से सजाकर सर्व करें।
Gulab Jamun With Vanilla ice cream, Gulab Jamun With Vanilla ice cream recipe

Mixed Bag

News

आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार
आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार

Ifairer