लजीज गुलकंद आल्मंड आइस्क्रीम
By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 May, 2015
सामग्री-
1 बेसिक आइस्क्रीम, 1 टीस्पून रेड कलर, आधा टीस्पून रोज एसेंस, 1/3 कप बादाम कटाऔर भुना हुआ, 3 टेबलस्पून गुलकंद।
बनाने की विधि-
बेसिक आइस्क्रीम जम जाए, तो उसे क्यूब में काटकर मिक्सर में ब्लेंड कर लें।
रेड कलर, रोज एसेंस, बादाल और गुलकंद मिलाकर 6-7 घंटे फ्रीजर में जमने के लिए रख दें।