1 of 1 parts

Hair Care: डैंड्रफ को जड़ से खत्म करेंगे कढ़ी के पत्ते, जानिए क्या है तरीका

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Jun, 2024

Hair Care: डैंड्रफ को जड़ से खत्म करेंगे कढ़ी के पत्ते, जानिए क्या है तरीका
हर महिला चाहती है कि उनके खूबसूरत बाल दिखाई दे इसके लिए वह क्या कुछ नहीं करती हैं। ज्यादातर महिलाओं को सफेद बालों की समस्या होती है जिसे दूर करने के लिए वह मार्केट के केमिकल प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करती हैं अब आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा। अगर आप अपने बालों को काला करने के लिए कड़ी के पत्ते का इस्तेमाल करें तो यह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा इसमें प्रोटीन विटामिन आयरन जैसे कई तत्व होते हैं। यह सभी आपके बालों के ग्रंथ को मजबूत बनाते हैं।
नारियल का तेल और कढ़ी पत्ता


बालों को सफेद से काला बनाने के लिए और डेंड्रफ की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए नारियल के तेल में कढ़ी के पत्ते को डाल दीजिए।

इसके बाद आपको 15 से 20 मिनट इसे उबाल लेना है इसके बाद जब आपका मिश्रण ठंडा हो जाए तो स्कैल्प पर लगा लीजिए।

इसे अपने बालों में 10 मिनट तक रखें मालिश करें और 1 घंटे बाद शैंपू से धो लीजिए।

डेंड्रफ की समस्या को दूर करने के लिए आप कड़ी पत्ते में कपूर डाल सकते हैं कपूर में एंटीफलमेंट्री गुण होता है जो बालों के लिए फायदेमंद है।

डेंड्रफ की प्रॉब्लम को जड़ से खत्म करने के लिए इस मिश्रण को अपने बालों में 10 से 15 मिनट तक लगाए रखें आपको इसे जरूर फायदा होगा।


#जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां


Hair Care, Curry leaves,dandruff , Curry leaves will eliminate dandruff from the roots, know the method

Mixed Bag

Ifairer