1 of 7 parts

चेहरे की बनावट के अनुसार हो हेयर कट

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 July, 2018

चेहरे की बनावट के अनुसार हो हेयर कट
चेहरे की बनावट के अनुसार हो हेयर कट
जहां आप का परफैक्ट हेयर कट आप की खूबसूरती को निखार सकता है वहीं बेतरतीब बिखरे बाल आप को आलसी महिलाओं की श्रेणी में ला सकते हैं। मगर हेयर कट करवाते समय यह ध्यान रखें कि कटिंग आप के चेहरे, गरदन, शोल्डर के आकार, बालों की बनावट तथा आप के व्यक्तित्व के अनुरूप हो।
चेहरे का आकार

परफैक्ट हेयर कट के लिए यह जानना जरूरी है कि आप के फेस की शेप क्या है ताकि आप जान सकें कि कौन सा हेयर कट आप की खूबसूरती निखार सकता है। इस के लिए आप आईने के सामने खड़ी हो कर बालों को इकट्ठा कर के पोनीटेल कर लें। फिर चेहरे को आईने के पास ले जा कर स्कैचपैन की मदद से आईने पर अपने चेहरे के आसपास एक रूपरेखा बना लें। आप देखेंगी कि आप का प्रतिबिंब आप के चेहरे की शेप बता रहा है।


#काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय


चेहरे की बनावट के अनुसार हो हेयर कट Next
Hair cut according to your face shapes, Accessories, Fashion Funda, Fashion Trends, Wedding Collection

Mixed Bag

Ifairer