पुरूषों में बढता हेयरफाल, पाएं निजात
By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 July, 2018
हेयरफाल
का जितना खतरा महिलाओं को होता है, उससे कहीं ज्यादा पुरूषौं को होता है।
हालांकि बालों का झडना एक आम समस्या है पर कम उम्र में बाल झडना किसी
मुसीबत से कम नहीं है। लेकिन समय रहते यदि उपाय किए जाएं तो इस समस्या से
बचा जा सकता है।
1. हेयरविशेषज्ञों के अनुसार 30 की उम्र के बाद हेयरफाल का जितना खतरा
महिलाओं को होता है, पुरूषों में भी इस उम्र के बाद हेयरफाल की समस्या हो
जाती है। कई बार तो कम उम्र में बाल झडना शुरू हो जाते हैं और कम उम्र में
ही गंजेपन की समस्या से सामना करना पडता है। 60 का पडाव पार करने तक ऎसे
पुरूष बिलकुल गंजे हो सकते हैं।
ब्वॉयफ्रेंड पर था शक, सच्चाई जान रह गई सन्न2. पुरूषों में भी फैशन का क्रेज बढता जा रहा है। ऎसे में पुरूष अपनी
गर्लफ्रैंड या पत्नियों के सौंदर्य प्रसाधनौं का इस्तेमाल करते हैं। उनका
तेल और कंडीशनर यूज करते हैं। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि जो तेल, शैम्पू
आपकी गर्लफ्रैंड या पत्नी को सूट करता है वह आपको भी करे। यदि आपको बालो
संबंधी कोई समस्या हो तो सबसे पहले हेयर एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
दहेज में मिलेंगे 1200 करोड, फिर भी शादी से डर रहे लडके!
3. एंटीडैंड्रफ शैंपू का ज्यादा प्रयोग न करें। क्योकी एंटीडैंड्रफ शैंपू का ज्यादा प्रयोग सिर की नेचुरल नमी को खत्म कर देता है।
4. गंदे बालों पर जैल या कोई हेयर स्प्रे न करें। ऎसा करना आपकी बालों की सेहत के लिएहानिकारक हो सकता है।
5. बालों को कभी-कभी शैंपू करें। साथ ही गर्दन तक शैंपू का प्रयोग करें।
उंगलियौं के पोरों से हल्के-हल्के शैंपू से मसाज करें। ऎसा करने से आपके
सिर का ब्लड सर्कुलेशन बढेगा।
6. हर समय कैप पहनने से बचें। कैप पहनने से पसीना, कीटाणु और गंदगी सिर के
किनारों पर जम जाती है। इससे बालों की जडों को नुकसान पहुंचता है और बाल
गिरने शुरू हो जाते हैं।
7. गीले बालों में कंघी करने से बचें। यदि गीले बालों में कंघी करें तो
चौडे दांतों वाले कंघे का प्रयोग करें। साथ ही दिन में तीन-चार बार कंघी
करें। ऎसा करने से बालों में जमीं तेल की चिपचिपाहट दूर होती है और नए बाल
उगने में मदद मिलती है।
8. पुरूषों मे हेयरफाल का सीधा संबंध तनाव से होता है। तनाव के कारण बालों
की जडें कमजोर हो जाती हैं। इसलिए जहां तक हो सके तनाव को अपनी जिंदगी से
दूर रखें। साथ ही जंकफूड के बजाय घर का पौष्टिक भोजन करें। पानी भरपूर
मात्रा में पिएं।
9. सिर पर तेल से मसाज करें। इसके लिए आप सरसों और जैतून के तेल को बराबर
मात्रा में मिला कर बालों में हल्के-हल्के उंगलियों के पोरों से मसाज करें।
साथ ही हथेलियों से सिर को थपथपाएं। ऎसा करने से बालौं में डैंड्रफ और
हेयरफाल की समस्या से निजात मिलता है। मसाज करने के बाद तौलिये को गर्म
पानी में भिगोएं फिर उसे निचोड कर सिर को भाप दें। इससे आपके रोमछिद्र खुल
जाते हैं और तेल बालों की जडों के अंदर तक समा जाता है। इससे आपके बाल
मजबूत होंगे।
10. 1 अंडे को फेंट कर उसकी जर्दी को बालों में लगाएं और आधे घंटे बाद
शैंपू से बालौं को धो लें। ऎसा सप्ताह में एक बार करें। ऎसा करने से आपके
बाल मजबूत होंगे। समय रहते यदि आप अपने झडते बालों में उपरोक्त बातें
ध्यान में रखकर उपाय करेंगें तो आपको कम उम्र में गंजेपन की समस्या का
सामनानहीं करना पडेगा। साथ ही आपके बाल मजबूत, घने और चमकदार रहेंगे।
#वक्ष का मनचाहा आकार पाएं