1 of 8 parts

हाथों की खूबसूरती व देखभाल जरूरी है

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Apr, 2013

नरिशिंग क्रीम
हाथों की खूबसूरती व देखभाल जरूरी है
चेहरे की तरह क्या आप अपने हाथों की भी पूरी तरह से ध्यान रखती हैं। अगर आप यह चाहती कि वे चेहरे की तरह सुंदर व कोमल नÊार आएं ताकि सब आपके हाथों की तरीफ करें लेकिन ऎसा हो नहीं पाता। कितनी भी कोशिश करने के बाद वो रूखे व बेजान से नजर आते है इसकी सही वजह है यह कि उनकी ठीक प्रकार से देखभाल करने की आवश्यकता है। सर्दी के मौसम में हाथों का बारबार रूखा होना स्वाभाविक है। ऎसा हाथों में कम औयल ग्लैंड्स होने के कारण होता है। कपडे और बरतन धोते धोते हाथों की स्थिति काफ ी खराब नजर आने लगती हैं। ऎसे में जरूरत है कि हाथों को नियमित तौर पर ऎक्सफोलिएट और मॉइpराइज किया जाए। हाथों पर लगाने के लिए बहुत से पैक आप घर पर भी तैयार कर सकती हैं।
नरिशिंग क्रीम Next
hand care

Mixed Bag

Ifairer