जन्मदिन मुबारक हो:Pankaj Udhas
By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 May, 2017
चिट्ठी आयी है आयी है, चिट्ठी आयी है चिट्ठी आयी है, वतन से चिट्ठी आयी है...चांदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसे बाल एक तूही धनवान है गोरी बाकी सब कंगाल... जादू भरी आवाज के महारथी पंकज उधास का जन्म गुजरात में राजकोट के पास जैतपुर के एक बीयर बनाने वाले परिवार में हुआ था। वे तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं। उनके पिता का नाम केशूभाई उधास और मां का नाम जीतूबेन उधास है। उनके सबसे बडे मनहर उधास ने बॉलीवुड में हिन्दी पाश्र्व गायक के रूप में कुछ सफलता प्राप्त की थी। उनके दूसरे बडे भाई निर्मल उधास एक लोकप्रिय गजल गायक है और तीनों भाइयों में से सबसे पहले गायिकी का काम उन्होंने ने ही शुरू किया था। उन्होंने सर बीपीटीआई भावनगर से शिक्षा प्राप्त की थी। उसके बाद उनका परिवार मुंबई आ गया और पंकज ने वहां के सेंट जेवियर्स कॉलेज में पढाई की।
#ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स