हैप्पी बर्थ डे: संजू बाबा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 July, 2016
बॉलीवुड में वापसी के
बाद संजय दत्त की दुखों की आंख-मिचोली ने साथ ही नहीं छोडा, फिल्मों में
करने के दौरान उन्हें रिचा शर्मा से प्यार हुआ और दोनों ने 1987 शादी कर
ली, बस कुछ ठीक था संजय की लाइफ में एक बार फिर दुखों का साया गिर गय संजय
जहां एक तरफ उकनी पुत्री त्रिशाला दत्त के जन्म हुआ तो वहीं कुछ ही दिन बाद
उनकी पत्नी रिचा को ब्रेन कैंसर हो गया और नौ साल बाद ही रिचा की मृत्यु
हो गई। संजय दत्त फिर अकेले हो गए। वहीं उनकी फिल्में भी लगातार बॉक्सऑफिस
कुछ खास नहीं चली।