जानें कैसे रातों रात बनें स्टार....दिलीप कुमार
By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Dec, 2017
अपने जमाने में दिलीप
कुमार को बेहतरीन अभिनेता माना जाता है, दु:खद भूमिकाओं के लिए मशहूर होने
के कारण उन्हें ट्रेजिडी किंग भी कहा जाता है। उन्हें भारतीय फिल्मों के
सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, इसके
अलावा दिलीप कुमार को पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
निशान-ए-इम्तियात से भी सम्मानित किया गया है। दिलीप कुमार को जन्म 11
दिसंबर 1922 पेशावर पाकिस्तान में हुआ था। दिलीप जी के जन्म का नाम मुहम्मद
युसुफ खान है। उनके पिता मुंबई आ बसे थे, इनके 12 भाई बहन थे। इनके पिता
फल बेचा करते थे, जहां उन्होंने हिन्दी फिल्मों में काम रूशु किया।
उन्होंने अपना नाम बदल कर दिलीप कुमार कर दिया ताकि उन्हें हिन्दी फिल्मों
में ज्यादा पहचान और सफलता मिले।
#लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत