1 of 10 parts

फवाद खान ने प्यार के खातिर की 9 से 5 की नौकरी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Nov, 2017

फवाद खान ने प्यार के खातिर की 9 से 5 की नौकरी
फवाद खान ने प्यार के खातिर की 9 से 5 की नौकरी
फवाद खान पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी उनके कई सारे फैंस हैं जिसमें लडकियों की संख्या तो बहुत अधिक है। आपको बता दें कि फवाद खान को लाइमलाइट पाकिस्तानी फिल्म खुदा के लिए से मिली। फवाद का पूरा नाम फवाद अफजल खान है। फवाद खान पाकिस्तानी फिल्म व टेलीविजन एक्टर, निर्माता, रॉक गायक और मॉडल हैं। आज वे पाकिस्तान में एक जाना-पहचाना नाम हैं और आलोचकों ने भी उनके काम को काफी सराहा है। फवाद खान का जन्म कराची में हुआ था। उन्होंने अपने लाइफ के शुरूआती साल विदेश में बिताए हैं। खबरों के मुताबिक फवाद ने बताया कि उनके पिता की जॉब ही ऐसी थी कि उन्हें एक जगह से दूसरी जगह जाना ही पडता था। इस वजह से वे एथेंस, सऊदी अरबिया, दुबई, रियाध जैसी शहरों को देखन व रहने का मौका मिला। पिता के रिटायरमेंट के बाद लाहौर वापस लौट आए। वे उस वक्त 13 साल केथे और उसके बाद से वे लाहौर में ही बस गये।

#जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां


फवाद खान ने प्यार के खातिर की 9 से 5 की नौकरी  Next
Happy birthday Fawad khan, Fawad afzal khan is pakistani actor model and singer appears in pakistani and hindi film and pakistani television dramas, Celebrity Gossip in Hindi, Bollywood Celebrity Goss

Mixed Bag

Ifairer