5 of 5 parts

Happy birthday: करन ठक्कर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 May, 2017

Happy birthday: करन ठक्कर
Happy birthday: करन ठक्कर
जानें करण के लव लाइफ के बारे में-: स्टार प्लस पर जब से करण टैकर और क्रिस्टल डिसूजा ने एक साथ काम करना शुरू किया। तभी से यह दोनों के बीच गहरी दोस्ती हुई और लगातार बढती ही जा रही है। अब तो यह दोस्ती प्यार का भी रूप ले चुकी है और दोनों एक दूसरे को डेटिंग भी कर रहे हैं। खबरों के अनुसार तो क्रिस्टल डिजूसा नहीं चाहती कि करण और उनके बीच के रिश्तों को किसी से छुपाया जाए। लेकिन करण इसे जमाने से छुपाकर रखना चाहते हैं। लेकिन किसी ने ठीक ही कहा है कि प्यार छुपाये नहीं छुपता, खबरों के अनुसार दोनों को प्यार का पता तब लगा जब दोनों को गोवा से लौटते हुए एयरपोर्ट पर देखा गया। गौरतलब हैं कि झलक दिखला जा 7 के फाइनलिस्ट करण टेलीविजन की दुनिया के एक मशहूर एक्टर हैं। ऐसे में क्रिस्टल का उन पर दिल आना कोई बडी बात नहीं है। क्रिस्टल ने हमेशा ही करण का साथ दिया। वह झलक दिखला जा में तीन का तडका राउंड में भी दिखीं, उन्होंने अपने प्यार को जिताने के लिए लोगों से वोट देने के लिए गुजारिश भी की।

#क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज


Happy birthday: करन ठक्कर  Previous
Happy birthday Karan Tacker, krystle Dsouza, karan tacker is indian actor and model, he is famous for role of viren vadhera popular star plus serial ek hazaaron mein meri behna hai, karn contestant on

Mixed Bag

Ifairer