बापू की याद में खास बातें...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Oct, 2016
वर्ष 1917-18 के दौरान बिहार के चम्पारण नामक स्थान के खेतों में पहली बार
भारत में सत्याग्रह का प्रयोग किया । यहां अकाल के समय गरीब किसानों को
अपने जीवित रहने के लिए जरूरी खाद्य फसलें उगाने के स्थान पर नील की खेती
करने के लिए जोर डाला जा रहा था। उन्हें अपनी पैदावार का कम मूल्य दिया जा
रहा था और उन पर भारी करों का दबाव था। गांधी जी ने गांव के जमींदारों के
खिलाफ विरोध किया, जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
गया।