नक्सली और मार्शल आर्ट के ज्ञाता रहे डिस्को किंग मिथुन चक्रवर्ती
By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Jun, 2017
हिन्दी
सिनेमा एक आला दर्जे के अभिनेता जिनके डांस और अभिनय के चाहने वाले
करोंडों की तादाद में मिथुन चक्रवर्ती का जन्म 16 जून 1950 में कोलकाता में
हुआ था। आपको बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती बचपन का नाम गौरांग
चक्रवर्ती है। मिथुन ने अपने अभिनय की शुरूआत कला फिल्म मृगया 1976 से की,
जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए पहला राष्ट्रीय फिल्म
पुरस्कार प्राप्त हुआ।
1980 के दशक के अपने सुनहरे दौर में एक डांसिंग
स्टार के रूप में उनके बहुत सारे प्रसंशक बने और खुद को उन्होंने हिन्दी
सिनेमा का सबसे से लोकप्रिय प्रमुख अभिनेता के रूप में स्थापति किया,
खासतौरपर 1982 में बहुत बडी हिट फिल्म डिस्को डांसर में स्ट्रीट डांसर जिमी
की भूमिका ने उन्हें लोकप्रिय बनया।
#सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!