5 of 6 parts

हैप्पी बर्थ डे सोहा अली खान

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Oct, 2017

हैप्पी बर्थ डे सोहा अली खान हैप्पी बर्थ डे सोहा अली खान
हैप्पी बर्थ डे सोहा अली खान
आपको बता दें कि सोहा अली खान और कुणाल खेमू की गिनती ग्लैमर जगत में कंट्रोवर्सी-फ्री कपल्स में होती हैं, वजह थी सोहा और कुणाल का लिव-इन-रिलेशनशिप। लेकिन इस बात का इन दोनों को काफी लाभ हुआ है। यह कहना है कि सोहा और कुणाल का कि शादी से पहले एक दूसरे के साथ रहकर हम दोनों आपस में एक-दूजे को बेहतर समझ पाएं। कुणाल खुद भी मानते हैं कि लिव-इन-रिलेशनशिप में आपको अपना रास्ता खुद तलाशना होता है। इसकी कोई एक प्रॉपर रेसिपी नहीं है। साथ रहकर आपको कई उतार-चढाव देखने को मिलते हैं। लेकिन ऐसे में आपके लाइफपार्टनर का साथ को मजबूत बनाता है। सोहा और कुणाल 25 जनवरी 2015 में शादी के बंधंन में बंधे। यह दोनों स्टार्स शादी से पहले लगभग 2 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे। तीन साल डेटिंग दो साल लिव इन में रहने के बादा इन दोनों ने शादी की थी। हाल में सोहा और कुणाल माता-पिता बन चुके हैं। सोहा ने नवरात्री की नवमी के दिन एक बेटी को जन्म दिया। इस बच्ची का नाम उन्होंने इनाया नौमी खेमू रखा है।

#क्या सचमुच लगती है नजर !


हैप्पी बर्थ डे सोहा अली खान Previousहैप्पी बर्थ डे सोहा अली खान Next
Happy birthday Soha ali khan, soha ali khan khemu indin actress film, husband kunal kemmu, sharmila , sharmila tagore, mansoon ali khan pataudi saif ali khan, kareena kapoor khan, Soha ali khan latest

Mixed Bag

Ifairer