6 of 8 parts

जन्म दिन मुबारक हो सोफी चौधरी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Feb, 2018

जन्म दिन मुबारक हो सोफी चौधरी जन्म दिन मुबारक हो सोफी चौधरी
जन्म दिन मुबारक हो सोफी चौधरी
सोफी के करियर की शुरूआत- सोफी ने अपनी पढाई खत्म करने के बाद सिंगिंग को अपना करियर बनाने की सोची। दरअसल सापुी अपने स्कूली दिनों से संगीत में खास रूचि रखती थीं, सोफी के उभरते हुए टैलेंट को निर्देशक बिद्दू ने एक पहचान दी। उसके बाद साफी 2000 में सोफी ने अपने करियर की शुरूआत बतौर पॉप सिंगर के रूप में की। उन्होंने एक बैंड की स्थापना की, जिसके तहत उन्होंने सांग ये दिल सुन रहा है है गाया था। हालांकि इस गाने के बाद सोपुी ने खुद को बैंड से अलग कर लिया और सोलो सिंगर के रूप में गाने लगीं। सोफी सिंगिंग के अलावा भारतीय नृत्य भरतनाट्यम और कथक नृत्य में भी पारंगत हैं।

#सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!


जन्म दिन मुबारक हो सोफी चौधरी Previousजन्म दिन मुबारक हो सोफी चौधरी Next
Happy birthday Sophie chaudhary, Unknown fact about Sophie chaudhary happy birthday, VJ, Singer, model, happy birthday, Sophie chaudhary bollywood beauties, bollywood fashion, bollywood celebs, boll

Mixed Bag

Ifairer