1 of 4 parts

हैप्पी बर्थडे तैमूर अली खान

By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Dec, 2017

हैप्पी बर्थडे तैमूर अली खान
हैप्पी बर्थडे तैमूर अली खान
करीना कपूर खान उनकी फिल्मों फिल्मों को लेकर इतनी सुर्खियों ने चर्चा नहीं बटोरी जितनी कि 2016 में उनकी मां बनने को लेकर। उनकी प्रेंग्नेसी का आलाम यह था कि लोग उनके बेबी की डिलावीर से लेकर उनके द्वारा पहने गये आउटफिट और फैशन बारे में सब कुछ जानें की लालसा रख रहे हैं। 20 दिसंबर को करीना कपूर खान मां बनीं थी। बता दें कि तैमूर का पटौदी में अपनी मम्मी-पापा के साथ पहुंच चुके हैं जहां उनका पहला दिन जन्म खूब शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया जा रहा है। बर्थड-सेलिब्रेशन में अभिनेत्री करिश्मा कपूर अपनी मां बबिता और दोनों बच्चों के साथ पहुंच चुकी है। सेलिब्रेशन के लिए पूरे पटौदी पैलेस को डेकारे किया गया है। बता दें कि जैसे-जैसे तैमूर बडे हो रह हैं वैसी ही उनकी स्टारडॉम बढती ही जा रही है। इसका सबसे बडा सबूत यह है कि उनकी जैसे ही कोई भी फोटो सामने आती है वह देखते ही देखते सोशल मीडिया की सुर्खियों में छा जाती है।

#महिलाओं के शरीर पर  तिल,आइये जानते हैं   इसके राज


हैप्पी बर्थडे तैमूर अली खान Next
Happy birthday Taimur Ali Khan, kareena kapoor khan, saif ali khan, Celebrity Gossip in Hindi, Bollywood Celebrity Gossip in Hindi, Bollywood Gossip in Hindi

Mixed Bag

Ifairer