Happy चॉकलेट day : रिश्ते में प्यार की मिठास बनी रहे....
By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Feb, 2018
रोज, प्रपोज के बाद
आती है चॉकलेट डे। वैलेंटाइन के 3 दिन चॉकलेट डे मनाया जाता है। चॉकलेट डे
के दिन अपने शुरूआत मीठे से करें। साथ ही अपने दोस्तों और अपने प्यार को
चॉकलेट देकर अपने रिश्ते में प्यार की मिठास घोलनी चाहिए। कहते हैं कि
चॉकलेट से मीठा और कुछ नहीं होता। साथ ही यह भी सुनने में आया है कि मीठा
खाने से प्यार बढता है। तो आप भी अपने प्यार को चॉकलेट देकर अपने रिलेशन
में मिठास घोल लीजिए और प्यार बढाइये। इस प्यार भरे माहौल में प्यार की मिठास के साथ चॉकलेट का खुमार किसी से
अछूता नहीं है। ऐसे में पूरे वैलेंटाइन वीक में तीसरे दिन को रोमांस की
खुमार के नाम किया गया है। चॉकलेट और प्यार का गहरा रिश्ता है, क्यों कि
दोनों का स्वभाव एक सा ही है। मिठास, तृप्त और खुमार दोनों में समान है।
दोनों को बयां करना एक जैसा ही है।
#आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...