रोमांस की ये कला दांपत्य में लाए खुशहाली
By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Dec, 2013
वैवाहिक जीवन में रोमांस का अह्म योगदान होता है। हैप्पी कपल्स के लिए जरूरी है कि आपकी रोमांस लाइफ भी अच्छी हो। प्यार में आई नीरसता दांपत्य रिलेश्न की ताजगी को खत्म कर देती है। शारीरिक संबंधों में आया तनाव तलाक तक पहुंच जाता है। आपस में संतुष्ट नाहोना बारबार घर में कलह और अलगाव की वजह बन जाता है। विशेषज्ञों के अनुसार यदि पति-पत्नी के बीच शारीरिक संबंधों में आपसी तालमेल ना हो तो दोनों का साथ-साथ चलना मुश्किल हो जाता है। पति दूसरी औरत से संबंध तभी बनता है जब उसे अपनी उसे अपनी पत्नी का साथ नहीं मिलता है। जब पत्नियां रोमांस में पति का सहयोग नहीं करती तो पति बाहर अन्य महिलाओं से संबंध बनाने से नहीं चूकते। रोमांस पति-पत्नी के लाइफ की अमूल्य निधि है। कामभावना पुष्ट शरीर की अपेक्षा नहीं रखती। इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है कामकला की, जो पति-पत्नी इस कला में निपुण होते हैं, वहीं एक-दूसरे को पूर्ण संतुष्ट कर सकते हैं।