Happy rose day दिल की बात रोज के साथ
By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Feb, 2018
वैलेंटाइन डे पश्चिमी त्यौहार को मनाया जाता है। अन्य भारतीय त्यौहरों की तरह वैलेंटाइन डे भी सात दिनों तक मनाया जात है हर एक दिन का अपना नाम और महत्व होता है। हम जिससे प्यार करते हैं उसे बिना झिझक अपने दिल की बात कह सके इसलिए वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। नए-नए प्यार में तो आशिक आये दिन एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं प्यार भरी बाते करते हैं लेकिन वक्त बीतेन के साथ जीवन की व्यस्तता बढती जाती है और प्यार खोने लगता है ऐसे में वैलेंटाइन डे उस सोये हुए प्यार को जगाता है। प्यार का इजहार फूलों के साथ किया जाए तो रिश्तों में खुशबू और भी बढ जाती
है। तो आप अपने प्यार के साथ वेलेंटाइन डे का स्वागत करने के लिए गुलाब के
खूबसूरत फूलों से अच्छा और क्या ऑप्शंन हो सकता है।
#महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप