तरक्की करनी है तो नो मोर बहाना...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Nov, 2014
बहानेबाज लोगों की कहीं कोई कमी नहीं, एक ढूंढो सौ मिल जाते हैं। जिनके पास हर तरह के बहाने थोक के भाव मिलते हैं। ऑफिस से छुट्टी लेनी तो बहाना काम पूरा न होने के पीछे बहाना, गर्लफे्रंड से मिलने दूर से पहुंचे तो बहाना, पत्नी के लिए अलग बहाने, यहां तक कि कार्यालय में सोने का बहाना तक इन के पास मिल जाएगा। घर या बाहर आप चाहे जितने बहाने बनाएं। लेकिन ऑफिस में बहानेबाजी आप पर भारी पड सकती है, क्योंकि इस का सीधी प्रभाव आप के कैरियर पर पडेगा।