चैकअप करवाएं बीमारियों से पीछा छुडाएं
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Feb, 2014
जीभ पर धब्बे अगर जीभ पर सफेद धब्बे हो जाएं, तो समझ लें कि यह किसी तरह का संक्रमण हो सकता है। इसे आप लापरवाही से ना लें, स्वस्थ जीभ का कलर पिंक दिखना चाहिए। अगर आपकी जीभ में गहरे भूरे या काले रंग के शेड दिखते हैं, तो ध्यान दें कि आपका खाना पीना कैसा है। कई बार भोजन, ड्रिंक्स और दवाएं से भी ऎसा हो सकता है।