चैकअप करवाएं बीमारियों से पीछा छुडाएं
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Feb, 2014
उभरी हुई आंखे थायरॉइड का संकेत देती हैं । अगर इनमें पीलापन हो, तो पीलिया का खतरा हो सकता है। हेपेटाइटिस या पित्त की थैली में भी यह सम्भव है अगर आंखों में प्रेशर रहता है, तो इसकी करण विटामिनसी की कमी हो सकती है। आंखों में रोशनी धुधंली होने का मतलब उच्चा रक्तचाप या मधुमेह होना सम्भव है।
सूजी हुई या पानी से भरी आंखें एलर्जी की निशानी हैं। एलर्जी या नमक ज्यादा लेने से भी आंखों में पफीनेस आ जाती है।