अनियमित मासिक धर्म,गंभीर बीमारी के संकेत...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Dec, 2014
महिलाओं में मासिकधर्म होना एक शारीरिक प्रक्रिया है, जो किशोरावस्था में शुरू हो कर 40 से 50 तक की उम्र तक होती रहती है फिर बंद हो जाती है। लेकिन यह प्रक्रिया जब अनियमित हो जाती है, तो समस्या या बीमारी का रूप भी धारण कर लेती है। इसी को मासिकधर्म की अमियमितता या इररैगयुलर पीरियड्स कहते हैं।
मासिकधर्म सभी महिलाओं में एक जैसा नहीं होता। यह किसी फिक्स टाइम पर होता है, तो किसी को देर से, तो किसी को जल्दी।