अनियमित मासिक होना गंभीर बीमारी की चपेट हो...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Dec, 2014
अनियमित मासिकधर्म में ब्लीडिंग ज्यादा होती है। देर से पीरियड्स होना जल्दी पीरियड्स होना और पीरियड्स के दौरान अधिक या कम ब्लीडिंग जैसी समस्याएं भी शुरू हो जाती हैं। कई महिलाओं में मिस्ड पीरियड्स, लगातार होने वाले पीरियड्सया फिर एक चक्र में 2 बार होने वाले पीरियड्स की समस्या भी हो जाती है।