ब्यूटीफुल बालों का सीक्रेट, अब है आपके पास
By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Jun, 2017
मसाज
करने के बाद गरम पानी में तौलिए को निचोडकर बालों पर लपेट लें। ऐसा करने
से सिर की त्वचा के रोमछिद्र खुल जाते हैं और बाल चमकदार बनते हैं। बालों
के लिए सबसे बेहतर नारियल का तेल होता है जो बाजार में बहुत ही आसानी से
मिल जाता है। इसके अलावा तिल और बादाम का ऑयल भी यूज किया जा सकता है। यदि
आप नियमित हेयर कलर कराती हैं तब जोजोबा का तेल आपके लिए बेहतरीन विकल्प
है। इससे क्षतिग्रस्त, रंगीन और रूखे बालों को रिपेयर किया जा सकता है।
#घरेलू उपाय से रखें पेट साफ