छोटी सी राई के बडे-बडे लाभ
By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Mar, 2017
भारतीय मसालों में राई को व्यंजनों का स्वाद
बढने में लिया जाता है। लोग अक्सर राई का इस्तेमाल अचार बनाने या फिर दाल,
सब्जी में तडका लगाने के लिए करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राई
स्वाद के साथ-साथ सेहत व सौंदर्य के लिए भी कारगर है। डेली इस्तेमाल में
आने वाले राई हमारे कितने काम आती है। यह आज जानते हैं...
बात-बात पर
घबराहट सा होना, साथ ही बेचैनी व कंपन महसूस करना तो यह संकेत अच्छे नहीं
हैं। आपको अपने हाथों और पैरों में राई को पीसकर मलना चाहिए जो आपको आराम
दिलाने में मदद करेगा।
-> Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !