1 of 6 parts

खूबियों का खजाना है खजूर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Dec, 2016

खूबियों का खजाना है खजूर
खूबियों का खजाना है खजूर
खजूर का पेड दुनिया के सबसे पुराने पेडों में से एक है। इसकी खेती सबसे पहले तकरीबन 10, 000 वर्ष पहले सऊदी अरब में की गई थी। इस्लाम धर्म में खजूर को बहुत ज्यादा महत्तव दिया जाता है। इस्लाम धर्म के पैगम्बर मुहम्मद अपने अनुयाइयों को खूजर खाकर और पानी पीकर रमजान का रोजा खोलने के लिए प्रोत्साहित करते थे और वैसे भी रमजान शुरू होने ही वाले हैं। ऐसे में आप के लिए खजूर बहुत ही फायदेमंद साबित है। क्योंकि खजूर में अनेक प्रकार के विटामिन्स व मिनरल्स का उत्तम स्त्रोत है। इसमें कैल्शियम, आयरन, फास्फोरस, सोडियम, पोटैशियम, मैग्निशयम और जिंक जैसे आवश्यक मिनरल्स पाए जाते हैं। ऐसे में खजूर काफी फायदेमंद होता है। डिफरेंट फ्लेवर्स के साथ इसका जायका लजीज होता है। खजूर का हलवा, खजूर की फेनी, ज्यूस और डेजर्ट बनाकर भी इसका जायका ले सकते हैं।
खजूर की कई डिशेज बनती हैं। सबसे ज्यादा फायदेमंद है इसे दूध के साथ लेना। खजूर में आयरन कन्टेंट और फाइबर होता है। दूध के साथ इसे लेने में कैल्शियम और फाइबर का कॉम्बिनेशन मिलता है। इसमें विटामिन ए, बी, सी और बी 12 के अलावा सोडियम, सल्फर, क्लोरीन और आयरन की पर्याप्त मात्रा होती है।



खूबियों का खजाना है खजूर Next
Health benefits of Dates, Health secrets of Date fruits, Health benefits of eating Dates, importance of dates for health, Dates, health care tips, ramdan special foods, khajoor kheer

Mixed Bag

News

आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार
आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार

Ifairer