फल खाएं बीमारी से निजात पाएं
By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Apr, 2017
सेहत का खजाना पपीता
पपीते में एंटीऑक्सिडेंट्स
न्सूट्रीएंट्स होते हैं, जैसेविटामिन सी, कैरोटीन्स और फ्लेवोनॉइड होता है।
यह डायबिटीज की वजह से होने वाली हार्टकी बीमारियों से बचाता है। साथ ही
यह एलर्जी, गंभीर डायरिया, अपच, बुखार और खेल के दौरान होने वाली इंजरीज का
भी इलाज करता है। साथ ही यह त्वचा के लिए भी काफी लाभकारी फल है। इसके
खाने या चेहरे पर लगाने से चेहरे की रंगत निखरती है।
#उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...