3 of 5 parts

भारतीय मसाले स्वाद संग सौंदर्य भी बढाएं

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Nov, 2015

भारतीय मसाले स्वाद संग सौंदर्य भी बढाएंभारतीय मसाले स्वाद संग सौंदर्य भी बढाएं
भारतीय मसाले स्वाद संग सौंदर्य भी बढाएं
दालचीनी( हेल्थ बेनिफिट्स)
दालचीनी का सबसे ज्यादा फायदा बी पी के पेशेंट को होता है, बी पी कम होने पर दालचीनी की छोटी टुकड़ी मुह में रखने से आराम मिलता है, जानकारी के लिए बता दें की दालचीनी में इंफ्लेमेटरी गुण होते है, चोट लगने पर इसका लेप लगाने से आराम मिलता है, इसका सेवन करने से ब्लड कोलेस्ट्रोल भी कम होता है, रोज़ सुबह खाली पेट एक टी स्पून दालचीनी पाउडर में शहद मिलाकर गुनगुने पानी के साथ लेने से फायदा होता है।

ब्यूटी बेनिफिट्स

दालचीनी खूबसूरती को निखारने में काफी फायदेमंद मानी जाती है, इसके एंटी बैक्टीरियल तत्त्व ब्लड सर्कुलेशन को इम्प्रूव करने में मदद करते है। ये पिम्पल्स के लिए फायदेमंद है, दालचीनी का पेस्ट बनाकर पिम्पल्स वाली जगह पर लगाएं, आप चाहे तो पूरे चेहरे पर लगा सकती है, इससे मुरझाई त्वचा खिल उठेगी।
भारतीय मसाले स्वाद संग सौंदर्य भी बढाएंPreviousभारतीय मसाले स्वाद संग सौंदर्य भी बढाएंNext
Indian Spice, heath benefits, beauty benefits, home remedies, Asafoetida, Cinnamon, coriander, mustard seeds,

Mixed Bag

Ifairer