जानिए: गहनों के चमत्कारी गुण संवारे सेहत
By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 May, 2016
चूडियां व कंगन पहनने से कलाई की खूबसूरती के साथ-साथ ओजस्विता का विकास भी होता है। हकलाना, तुतलाना तथा वाणी के दोष इनके पहनने से नहीं होते। ये मुंह का लकवा, बहरापन, दांत के दर्द में भी लाभकारी हैं। मानसिक रोग, उबकाई, उल्टी जैसी प्रवृति पर भी इन आभूषणों से कंट्रोल होता है।