जानिए: गहनों के चमत्कारी गुण संवारे सेहत
By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 May, 2016
बिछुआ पैरों की अंगूलियों में अंगूठे के साथ वाली अंगुली में पहनना जाता है इसे पहनने से पेट का नाडी तंत्र बोझ भार उठाने या ऊंचा नीचा पैर पड जाने पर भी पेट की नाभ सरकने या पेट का दर्द आदि होने का भय नहीं रहता । पैर की अंगुलियों सीधी रहती है, एक दूसरे के ऊपर नहीं चढ पातीं।