उमसभरी में गर्मी का डॉक्टर फालसा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 May, 2016
छोटासा फालसे में स्वास्थ्यर्वधक गुण समाएं होते हैं। स्वाद इसका थोडा खट्टा थोडा मीठा होता है। उमस से भरी गर्मी में प्यास से राहत पहुंचाने वाला आदर्श ठंडा टॉनिक है।
इसमें विटामिन-सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है इसमें सोडियम, केल्शियम, प्रोटीन, लोहा, मैग्नेशियम, पोटेशियम, फोस्फरस, जैसे पोषक तत्व सेहत के लिए खजाना बना देते हैं। गर्मी के मौसम संबधिंत परेशानियों को दूर करने की गजब की क्षमता होती है।
फालसे में गर्मी के मौसम में तेज हवा व लू लगने और उससे होने वाले बुखार से बचने का बेस्ट इलाज है। यह मस्तिष्क की गर्मी और खुश्की को दूर करके दिमाग को तरोताजा रखता है।