अनार में समाएं कई गुण
By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 May, 2017
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के एक साइंटिस्ट ने 50 लोगों पर यह स्टडी की
है। प्रोस्टेट कैंसर से पीडित इन लोगों को रोज अनार का जूस दिया गया। फिर
रिसर्चर ने उनके खून में प्रोस्टेट स्पेसिफिक ऐंटिजेन का लेवल चेक किया और
इससे पता चला कि अनार के जूस की वजह से पीएसए का लेवल धीरे-धीरे कम हो गया।
अनार का रस पीने से पहले पीएसए का लेवल हर 15 महीनों में दोगुना हो जाता
है, लेकिन अनार का जूस पीने से 54 महीनों से पहले ऐसा नहीं हुआ।
#10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी