कच्चा आम करे बीमारियों का काम-तमाम
By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 May, 2016
गर्मियों में कच्चे और पके आम की भरपूर आवक होती है और इन दोनों के अपने अलग लाभ हैं। कच्चे आम का पन्ना, चटनी का खूब इस्तेमाल होता है। इस सीजन में स्वाद और सेहत दोनों के लिए फायदेमंद होता है। गर्मियों के सीजन में बाजार और हर घर में कैरी होती ही है। यह केवल खाने का स्वाद ही नहीं बढाता बल्कि इसमें कई औषध गुण भी मौजूद हैं तो कई सुंदर साधन भी है। बॉलीवुड फिल्मों अभिनेत्री को गर्भवती के रूप में दिखाया जाता है कैरी खूब लोकप्रिय कर दिया है।